बाराबंकी में गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से लगी भीषण आग, दुल्हन सहित झुलसीं 20 महिलाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 03:45 PM (IST)

बाराबंकी: थाना रामनगर कस्बे के धमेढ़ी मोहल्ला में सोमवार की रात एक विवाह कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप से गैस रिसाव के कारण लगी आग की चपेट में आने से दुल्हन सहित 20 महिलाएं झुलस गईं। घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सात लोगों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया की नगर पंचायत रामनगर के धमेढ़ी मोहल्ला में अश्विनी तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी की बेटी का मंगलवार को विवाह होने वाला था। सोमवार की रात घर पर सत्यनारायण की कथा रखी गई थी। वहीं, गैस सिलेंडर पर मेहमानों के लिए खाना भी बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अचानक गैस चूल्हे का पाइप निकल जाने से गैस सिलेंडर से बहुत तेज आग की लपटें उठने लगीं जिसकी चपेट में आकर 20 महिलाएं झुलस गईं।

थाना प्रभारी रामनगर संतोष सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj