बरेली में साथी से फोन पर बात के दौरान चीख पड़ी महिला लेखपाल, बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए निकली और पहुंच गई अस्पताल
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:41 PM (IST)

Bareilly News, (जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला लेखपाल घर से निकली पर वह तहसील नहीं पहुंची तो एक साथी लेखपाल ने उसे फोन किया। फोन पर दोनों किसान की जमीन के किसी केस पर बात करने लगे। तभी अचानक महिला चीख पड़ी। फिर कॉल कट गया। जब दोबारा कॉल किया गया तो फोन नहीं उठा। कमरे में जाकर देखा, तो बेहोश मिली। यह देखकर तुरंत तहसीलदार और पुलिस टीम नवाबगंज थाने पहुंची और इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव को जानकारी दी। पता चला कि महिला लेखपाल नवाबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। महिला एक युवक से मिलने आई थी, जो पीलीभीत का रहने वाला है। युवक ने नवाबगंज में एक कमरा किराए पर लिया हुआ है।
बताया गया कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई और महिला ने गले में फंदा डालकर जान देने की कोशिश की। युवक ने उसे फांसी से उतारकर अस्पताल में भर्ती तो करा दिया, लेकिन खुद वहां से भाग निकला। महिला के साथी लेखपालों ने बताया कि पीड़िता की पिछली पोस्टिंग पीलीभीत में थी। वहीं उसकी दोस्ती उस युवक से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। महिला लेखपाल कई बार युवक से मिलने नवाबगंज आती थी। इस बार भी वह उससे मिलने ही गई थी।
महिला के घरवाले गहरे सदमे में हैं पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि महिला ने खुद फांसी लगाई या युवक ने उसे मारने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जैसे ही महिला लेखपाल होश में आएगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी।