बरेली में दारोगा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 11:21 AM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश में बरेली शहर में बारादरी क्षेत्र के चौकी कांकर टोला पर तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मुकदमे की विवेचक कांकर टोला चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम कर रहे थे। उन्होंने मोइन खान और उनके भाई शाहरुख आदि के मुकदमे से धारा 354 हटाने के लिए निकालने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मोबीन खान ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय में की थी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर संगठन के निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने उपनिरीक्षक गौतम को खान से 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में आरोपी उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम के खिलाफ बरेली के इज्जत नगर थाने पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।







 

 

 

Tamanna Bhardwaj