पहले 3 यवकों ने किया गैंगरेप, फिर पीड़ता से दरोगा ने किया रेप! इंसाफ मिला नहीं...ऱिश्वत की डिमांड अलग से किया
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:02 PM (IST)
बुलंदशहर: जिले के थाना खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात दो दरोगाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दरोगा शुभम राठी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के साथ महिला के पति को हवालात में बंद कर पीटा। जबकि दरोगा इकराम पर एक गैंगरेप पीड़िता से रेप करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, 2024 में तीन युवकों ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर अगवा किया और उसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोप है कि इस घटना में दरोगा इकराम ने दखल देते हुए पीड़िता के साथ रेप किया और रिश्वत देने पर धमकाया।
पीड़िता के पति ने डीआईजी से मुलाकात की और बताया कि उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। इस पूरे घटनाक्रम की कई आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों दरोगाओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

