बुलंदशहर में वकील ने दरोगा को मारा थप्पड़: कोर्ट रूम में 1 घंटे तक चला ड्रामा...FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 12:38 AM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की खुर्जा स्थित एक अदालत में दरोगा से अभद्रता करने और उसकी सरकारी पिस्टल छीनने के प्रयास करने वाले वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि अर्निया थाने में तैनात उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गत 17 दिसंबर को थाने में दर्ज हुए एक मुकदमे के अभियुक्तों का रिमांड स्वीकृत कराने मंगलवार को न्यायालय पहुंचे थे। इसी दौरान अधिवक्ता आकाश भारद्वाज किसी बात को लेकर उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गये। वकील ने दरोगा से अभद्रता करते हुए केस डायरी व पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इतना ही नहीं वकील ने दरोगा को थप्पड़ भी जड़ दिए।       

घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने संज्ञान लिया और उनके आदेश पर आज खुर्जा थाने में अधिवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 504, 506, 392 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

Content Writer

Mamta Yadav