गाड़ी में छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख रुपए व 3 किलो सोना, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 11:20 AM (IST)

वाराणसीः जिला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 21 लाख और 3 ग्राम सोना बरामद किया है। साथ ही साथ 2 युवकों को भी मौके से धर दबोचा है, जोकि इस सामान को गाड़ी में छुपाकर ले जा रहे थे। फिलहाल दोनों से ही पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भेलपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब एक वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 21 लाख रुपए कैश व साढ़े 3 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने बरामद रकम और सोने से जुड़े कागजात मांगे तो दोनों(उक्त युवक) हड़बड़ा गए और कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने युवकों की पहचान राजेश कुमार गुप्ता और शुभम खंडेलवाल के रूप में की है। सिटी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि भेलूपुर पुलिस ने दोनों युवकों को सुंदरपुर चौराहे से पकड़ा। उनके पास बरामद सोने और नकदी के संबंध में कोई कागजात मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया।

वहीं पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि बरामद रकम और सोना कोलकत्ता के निजी कंपनी का है, जिसे कंपनी के कर्मचारी नितेश ने उन्हें दिल्ली हेड ऑफिस पहुंचाने के लिए कहा था।