देवरिया में बुर्के के अंदर छुपा था युवक, हिंदू लड़की से मिलने का सनसनीखेज खुलासा; ''लव जिहाद'' की गूंज से दहला इलाका!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:05 PM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के चोरखरी चौराहे पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। शुरुआत में लोग सोच रहे थे कि बुर्का पहनकर कोई लड़की वहां खड़ी है। लेकिन उसकी चाल‑ढाल देखकर संदेह हुआ। कुछ युवकों ने पास जाकर पूछताछ की तो बुर्का पहनने वाला व्यक्ति डर गया। जब नकाब खुला, तो पता चला कि बुर्के के अंदर कोई और नहीं बल्कि एक युवक है, नाम सुहेल। उसने बताया कि वह एक हिंदू लड़की से मिलने आया था और पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहना था।
मुलाकात का उद्देश्य
सुहेल ने स्वीकार किया कि वह उस लड़की से मिलने आया था जो उसी कॉलेज/स्कूल में पढ़ती है। उसने बताया कि वह पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनने की कोशिश कर रहा था, ताकि लोग ना समझें कि वह कौन है।
भीड़ की प्रतिक्रिया और पुलिस हस्तक्षेप
जैसे ही सच पता चला, मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ने की बात उठाई। कुछ लोग मौके पर ही कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। भीड़ को शांत किया गया और सुहेल को थाने ले जाया गया। थानेदार ने बताया कि फिलहाल लड़की की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से फैल गया—फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में। प्रतिक्रियाओं में कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद बताया, जबकि दूसरों ने कहा कि पहले मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
गांव में चर्चा और परिवार की चुप्पी
चोरखरी और आसपास के गांवों में इस घटना पर चर्चा जोरों पर है। चाय की दुकानों पर लोग बहस कर रहे हैं। कुछ बुजुर्गों ने संयम बरतने की और पुलिस जांच पर भरोसा रखने की सलाह दी है। लड़की और उसके परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।
पुलिस की जांच
पुलिस यह जानने में लगी है कि सुहेल और लड़की के बीच पहले से जान-पहचान है या यह पहली मुलाकात थी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बुर्का पहनने का विचार सुहेल को कैसे आया और क्या किसी और ने इस योजना में भूमिका निभाई थी।