दबंगों से तंग महिला की अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद, पीड़िता ने तहसील परिसर में किया आत्महत्या का प्रयास

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 02:25 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में दंबगो के आंतक से तंग महिला की अधिकारियो ने नहीं सुनी तो तहसील मे शीशम के पेड़ पर चढ़ कर की आत्महत्या की कोशिश की। महिला आज जसवंतनगर मे स्थापित मॉडल तहसील परिसर मे शीशम के पेड़ पर आत्महत्या करने के इरादे से चढ़ गई।

दबंगो के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराने की मांग को लेकर एक महिला इटावा मे जसवंतनगर माडॅल तहसील परिसर मे स्थापित 40 फुट उंचे शीशम के पेड पर चढ़ कर आत्महत्या की कोशिश की। वो तो भला हो उस गार्ड का जिसने इस महिला को मोबाइल फोन पर बात करते हुए देख लिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर दमकल कर्मी आये और आत्महत्या के इरादे से फंदे पर लटक चुकी महिला को बचा लिया।

जसवंतनगर इलाके के शाहजहॉपुर गांव अनीता देवी जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से अधिकारियो के चक्कर लगा रही थी। करीब एक बीधा जमीन को दंबगो के कब्जे से मुक्त कराने की लडाई महिला काफी दिनों से लड़ रही है। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static