भारत मेें पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे नहीं होंगे बर्दाश्त: तोगडिय़ा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 06:45 PM (IST)

अलवर: विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा है कि देश में रहकर कोई भारत माता की जय बोले या ना बोले लेकिन पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। धर्म रक्षा निधी अर्पण कार्यक्रम में भाग लेने आए तोगडिय़ा ने जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एनआईटी में भारत माता की जय बोलने वाले गैर कश्मीरी छात्रों पर की गई लाठीचार्ज की निन्दा की। उन्होंने कहा कि कालेज में पाकिस्तान जिन्दाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों को कालेज से हमेशा के लिए निष्कासित तथा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने वाले गैर कश्मीरी छात्रों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विहिप ने इस बारे में स्थानीय सरकार को लिखित में ज्ञापन दिया है और विहिप द्वारा श्रीनगर में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर तोगडिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपेक्षा करते हुए कहा कि राम मंदिर, गौ हत्या विरोधी कानून, विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं की ससम्मान वापसी, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने एवं देश में रह रहे 3 करोड़ बंगलादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री के राम मंदिर की बात नहीं कहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही में अयोध्या में मंदिर बन जाएगा। आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का काम है। उन्होंने जयपुर में मार्ग में आ रहे मंदिरों को हटाने को गलत बताते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का काम मंदिर बनाना है। मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में महिला और पुरूष समान हैं। इसलिए महिलाओं को प्रवेश से नहीं रोका जाना चाहिए।