जौनपुर में शिराज-ए-हिन्द के मोहर्रम में हिन्दू भी करते हैं मजलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 04:01 PM (IST)

जौनपुर: जिले के मोहर्रम में सिर्फ शिया मुसलमान ही नहीं बल्कि हिन्दू भी मजलिस और मातम में शामिल होकर गंगा जमुनी संस्कृति की अनूठी मिसाल पेश करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कारण जुलूस पर पाबंदी रहेगी। कार्यक्रम तो सभी होंगे लेकिन उसमें शामिल होने वालों की संख्या केवल 5 ही होगी। हैदराबाद और लखनऊ के बाद शिराज-ए-हिन्द जौनपुर का स्थान मोहर्रम में आता है। यहां के विश्व प्रसिद्ध इस्लाम के चेहल्लुम होता है, जहां तुर्बत की जियारत करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

PunjabKesari

शिराज-ए-हिन्द जौनपुर मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शहन्शाह हुसैन रिजवी ने बुधवार को बताया कि जौनपुर की अजादारी देश में विशिष्ट स्थान रखती है, इसलिए शिराज-ए-हिन्द जौनपुर को अजादारी का मरकज कहा जाता है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम माह का चांद दिखते ही पूरी शिया जमात के मुसलमान गमगीन हो जाते हैं, सभी लोग काला वस्त्र धारण कर लेते हैं। वहीं महिलायें अपनी चूड़ियां तोड़ देती हैं। 2 माह 8 दिन तक चलने वाले मोहर्रम के दौरान जौनपुर में सौ से अधिक जुलूस निकाले जाते हैं। चांद दिखते ही इमाम हुसैन के गम में लोग डूब जाते हैं। उनका कहना है कि अगर 20 अगस्त को चांद दिखा तो 21 अगस्त से मोहर्रम शुरू हो जायेगा।

PunjabKesari

रिजवी ने बताया कि शिराज-ए-हिन्द जौनपुर में पहली मोहर्रम को मुफ्ती मुहल्ले में अंगार-ए-मातम (जलते अंगारों पर चलकर मातम करना) होता है और बाजार भुआ से जुलूस अलम निकलता है। दूसरी मोहर्रम को हमाम दरवाजा से जुलजनाह व अलम का जुलूस निकलता है। तीसरी मोहर्रम को कई जगहों पर जुलूस निकलता है। चार मुहरर्म को मखदमूशाह अढ़न से जुलूस जुलजनाह और तुर्बत निकलता है जो कल्लू मरहूम इमामबाड़े से होता हुआ ताड़तला ईमामबाड़ा पर जाकर समाप्त होता है। वहां एक ताबूत निकलता है जिसे जुलजनाह से मिलाया जाता है। पाँचवीं मोहर्रम को चहारसू इमामबाड़ा से जुलुस अलम निकलता है, जो कल्लू मरहूम के इमामबाड़े पर जाकर समाप्त होता है।

इसके साथ ही छतरीघाट (पुरानी बाजार) ईमामबाड़े से जुलूस जुलजनाह निकलता है जो इमामबाड़ा दालान कोठियाबीर सदर इमामबाड़ा होते हुए पुन: छतरीघाट पर जाकर समाप्त होता है और नकी फाटक तथा मुफ्ती मोहल्ला से तुर्बत और अलम निकलता है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम की छठी तारीख को कटघरे से जुलूस-ए-उठता है जो ओलन्दगंज, शाहीपुल, चहारसू होता हुआ हमाम दरवाजे के इमामबाड़ा पर समाप्त हेाता है। इसके साथ ही कल्लू इमामबाड़ा के पास से तुरबत निकलती है और तकरीर होती है, और तुरबत को अलम से मिलाया जाता है। सातवीं मोहरर्म को हर मुहल्ले से जुलूस निकलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static