लखीमपुर-खीरी में एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित, मरीजो की संख्या बढ कर हुई 27

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 12:57 PM (IST)

लखीमपुर-खीरी: जनपद में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। स्‍क्रीनिंग सेंटर पर तैनात एक डॉक्‍टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रविवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में जिले में कुल 10 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10 महीने का बच्‍चा, 6 साल की बच्ची और डॉक्‍टर भी शामिल हैं।

CMO ने बताया कि डॉक्‍टर की ड्यूटी जिले के एंट्री प्‍वाइंट पर बाहर से आ रहे मजदूरों की थर्मल स्‍क्रीनिंग के लिए लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को 72 नमूनों की रिपोर्ट आई है।  उनमें से 62 की रिपोर्ट नेगेटिव और 10 की पॉजिटिव है।

उन्होंने बताया कि जनपद मेेंं 32 लोग कोरोना पॉजिटिव  हैं। जिनमें से 5 लोग ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं, लेकिन अभी तक 27 केस कोरोना पॉजिटिव के मिले हैं, जो आसपास के जिलों में सबसे ज्यादा हैं। रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले लोग जयपुर, मुम्बई, थाणे से लौटे थे। 

Edited By

Ramkesh