मेरठ में खाकी के इक़बाल को खुली चुनौती! नशे में धुत दो युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:32 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक शर्मनाक घटना ने खाकी की साख को चुनौती दे दी है। शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र में दो नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों पर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि लोहे की जाली उठाकर उन पर हमला भी कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों युवक पुलिस से उलझते और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
सड़क पर हंगामा, नशे में धुत युवकों ने किया उत्पात
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात थाना देहली गेट इलाके में दो युवक नशे में सरेआम सड़क पर उपद्रव मचा रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन नशे में चूर युवकों ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक शर्ट उतारकर अर्धनग्न अवस्था में पुलिस से भिड़ते हैं और लगातार गालियां व धमकियां देते हैं। एक युवक तो पुलिसकर्मियों पर वार करने के लिए लोहे की जाली तक उठा लेता है।
PunjabKesari
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश
घटना को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोगों ने कानून के रखवालों पर हमला करने वाले इन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “खाकी के इकबाल को चुनौती” बताते हुए नाराजगी जता रहे हैं।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
वायरल वीडियो के बाद मेरठ पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी देहली गेट ने बताया कि, “दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने और सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।” पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों आरोपी माफी मांगते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने कहा कि “खाकी पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

कानून पर हमले का मामला, खाकी के इकबाल पर सवाल
यह घटना न सिर्फ पुलिस पर हमला है, बल्कि कानून के राज पर सीधी चोट मानी जा रही है। लोगों का कहना है कि नशे और गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन को सख्त रुख अपनाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मेरठ पुलिस ने दावा किया है कि शहर में इस तरह के उपद्रवियों के खिलाफ “ऑपरेशन क्रैकडाउन” चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static