मुरादाबाद में 21 नए कोरोना केस मिलने से मरीजों संख्या हुई 94, हॉटस्पॉट के रूप में उभरा जिला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 10:23 AM (IST)

मुरादाबादः कोरोना वायरस यूपी में अपना जमकर कहर बरपा रहा है। इस बीच लखनऊ, नोएडा, आगरा, सहारनपुर के बाद मुरादाबाद में 21 नए मामले मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। जबकि जिले में अबतक 5 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं एक मरीज ठीक भी हुआ है।

ऐसे में मुरादाबाद एक बड़े कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। क्योंकि मंगलवार देर रात जो रिपोर्ट आई है, उसमें वो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो हॉटस्पॉट इलाके से नहीं जुड़े हैं। हालातों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नए इलाको को सील कर दिया है। साथ ही वहां के लोगों की जांच में जुट गया है।

प्रदेश में अब तक 1337 मरीजों में से 162 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 18, लखनऊ के 9, गाजियाबाद के 13, नोएडा के 43, लखीमपुर के 4, कानपुर का 1, पीलीभीत के 2, मुरादाबाद का 1, वाराणसी के 6, शामली के 2, जौनपुर के 4, मेरठ के 17, बरेली के 6, बुलंदशहर के 2, गाजीपुर के 5, फिरोजाबाद के 3, हरदोई के 2, प्रतापगढ़ के 3, शाहजहांपुर का 1, महाराजगंज के 6, हाथरस के 4, बाराबंकी का 1, कौशाम्बी के 2, सीतापुर के 6 और प्रयागराज का 1 मरीज शामिल है।

Tamanna Bhardwaj