पेपर में छात्र ने बयां किया Love Story का दर्द, लिखा- मोहब्बत ने पढ़ाई से कर दिया दूर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 03:08 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में परीक्षार्थियों की ओर से प्रश्न का उत्तर न आने पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। एेसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां एक छात्र ने पेपर में अपनी लव स्टोरी का दर्द बयां किया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक की जा रही हैं। इस दौरान शिक्षकों के सामने ऐसी पुस्तिकाएं भी सामने आ रही हैं जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए। कुछ छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में 100-100 के नोट रखकर शिक्षकों को लालच देकर पास करने की निवेदन करते दिख रहे हैं। कुछ कॉपियों में शिक्षकों को इमोशनल ब्लैकमेल करके नंबर देने के लिए प्रार्थना की गई है।

वहीं मुजफ्फरनगर में तो एक छात्र इन सारी हदों को पार करता हुआ आगे बढ़ गया और उसने अपनी मोहब्बत की पूरी कहानी पेपर में लिख डाली। इतना हीं नहीं उसने पेपर में लिखा कि इस इश्क ने पढ़ाई से दूर कर दिया। 

Punjab Kesari