शाहजहांपुर में CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- कब्रिस्तान की चारदीवारी को सपा बता रही विकास

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 02:31 PM (IST)

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज यूपी के शाहजंहापुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधन किया। इस दौरान योगी ने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कब्रिस्तान की चारदीवारी को समाजवादी पार्टी विकास बता रही है।
PunjabKesari
बता दें कि ददरौल विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से लेकर राशन, सड़क, बिजली, पानी तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को ही बिजली मिलती थी। उन्होंने कहा, 'हम गन्ना की बात करते हैं। वह जिन्ना की बात करते हैं। हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं। वह जातिवाद की बात करते हैं। मैं समग्र विकास की बात कर रहा हूं तो ये लोग कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं। मैंने पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से पूछा कि उन्होंने कहां विकास किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाई है। वह इसे ही विकास कहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static