किसानों के समर्थन में ABP News रिपोर्टर रक्षित सिंह ने ठुकराई नौकरी, 12 लाख था साल का पैकेज

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 01:02 PM (IST)

मेरठ: नए कृषि बिल का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तीन महीने से ज्यादा हो गए उसके बावजूद भी किसानों की समस्याएँ जस की तस ही है। किसान अपनी मांंगों को लेकर लगातार धरना दे रहे है।  इसी क्रम में एबीपी न्यूज के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसान महापंचात को कवर करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आवाज़ दबाई जा रही है उन्हे सच दिखाने से रोका जा रहा है। उन्होंने आज किसान महापंचायत से नौकरी छोडऩे का किया ऐलान कर दिया है।  रक्षित सिंह ने कहा मैं पिछले 15 सालों से पत्रकारिता कर रहा हूं। मैंने यह पत्रकारिता इसलिए चुनी क्योंकि मुझे सच दिखाना था, लेकिन मुझे सच नहीं दिखाने दिया जा रहा है इस लिए इस नौकरी को लात मारता हूं।  मुझे से नौकरी को नहीं करनी है। उन्होंने कहा मै अपने घर का अकेला हूं लेकिन मुझे इस बात की कोई चिन्ता नहीं है कि मेरा परिवार कैसे चलेगा।

उन्होंने कहा किसानों की आवज उठा रहा हूं मेरे ऊपर अब फर्जी मुकदमे भी किए जाएगे। हो सकता मेरा शाजिक के तहर एक्सीडेंट करा दिया जाय लेकिन इस बात का मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा सच की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। रक्षित सिंह उन पत्रकारों के लिए मिशल बन कर उभरे है जो पैसे लिए सच की आवाज को दबाने का काम करते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static