LokSabha Elections 2019: 7वें एवं अतिम चरण में अब तक 310 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 10:06 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 7वें एवं अंतिम चरण में 19 मई को लोकसभा की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 144 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। इस चरण के लिए अब तक कुल 310 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं, जबकि वाराणसी में अभी नामांकन पत्र भरने का काम जारी है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि अंतिम चरण के लिए 144 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल 310 प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल किए जा चुके हैं। वाराणसी में सबसे अधिक 110 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं और अभी कुछ पर्चे भरने का काम जारी है। इस चरण में वाराणसी सीट के अलावा महराजगंज और कुशीनगर सीट पर 16-16, चंदौली में 15, देवरिया और गोरखपुर सीट पर 14-14, घोसी और राबर्ट्सगंज सीट पर 13-13, मिर्जापुर सीट पर 10, सलेमपुर, बलिया और गाजीपुर सीट पर 9-9 और बांसगांव सीट पर 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7वें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वाराणसी सीट के अलावा गोरखपुर सीट पर 3, देवरिया सीट पर 29, कुशीनगर सीट पर 27, चंदौली सीट पर 26, राबर्ट्सगंज पर 23, मिर्जापुर सीट पर 23, महराजगंज, सलेमपुर और गाजीपुर सीट पर 21-21, बलिया सीट पर 19 और सबसे कम बांसगांव सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि दो मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

Deepika Rajput