हत्या के मामले में बड़ा खुलासा: अवैध संबंध की आशंका में भाई ने बहन को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 06:34 PM (IST)

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में हुई 17 साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में आठ जनवरी को 17 साल की एक किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई थी। उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के सगे बड़े भाई सूरज निषाद (19) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी बहन का ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि सूरज ने हत्या की वजह गांव के ही कुछ युवकों से किशोरी का अवैध संबंध होना बताया है। सिंह ने बताया कि यह झूठी शान के लिए हत्या का मामला है। हत्यारोपी सूरज को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static