उपचुनाव में भाजपा सरकार ने वोटों की डकैती करवाकर मेरे बेटे को हराया: अवधेश प्रसाद
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:28 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मिल्कीपुर में वोटों की डकैती कराकर मेरे बेटे को चुनाव हरवा दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद इस वर्ष की शुरुआत में उनके इस्तीफे से रिक्त हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को पराजित कर दिया था।
सपा सांसद प्रसाद ने यहां संवांदाताओं से बातचीत में कहा कि फैजाबाद के मिल्कीपुर से जनता ने उन्हें (अवधेश प्रसाद) नौ बार विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बने तब अखिलेश यादव ने उनके बेटे (अजीत प्रसाद) को मिल्कीपुर से प्रत्याशी बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके बेटे को वोट चोरी नहीं, बल्कि डकैती करके हरवा दिया। उन्होंने कहा कि राम जी की कृपा से वह अयोध्या का चुनाव जीते।
प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह को हैट्रिक लगाने से वंचित करते हुए फैजाबाद सीट जीत ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बिहार में गाली देने के मामले में पूछे जाने पर सवाल उठाते हुए प्रसाद ने कहा, “किसने गाली दी है, यह जांच का विषय है। इस तरह के आरोपों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।” अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है। सभी राजनितिक दलों को मिलकर चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए काम करना चाहिए। पुलवामा में मारे गए शहीदों के परिवार के लोगों को न्याय मिलने की बात पर प्रसाद ने कहा कि ज़ब भाजपा के डबल इंजन के सरकार का सफाया होगा तब ही न्याय मिल पाएगा।