आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 06:03 PM (IST)

कासगंजः उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई झमाझम बारीश कासगंज वासियों के लिए आफत साबित हुई। इस दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 6 बच्चे चपेट में आ गए। जिनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल से अलीगढ भेजा गया है।

आकाशीय बिजली का शिकार हुए बच्चे सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले हैं। जिन्हे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन बच्चों की हालत खराब होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज को रेफर किया गया है।

इस मामले में जिलाधिकारी आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनम नाम की किशोरी की आंख की रोशनी जाने की संभावना है। जबकि अन्या बच्चों की हालत में सुधार है। उन्हें जिलाप्रशासन द्वारा साढे 12- 12 हजार रूपए सहायता राशि के रूप में दिए जाएंगे।

Tamanna Bhardwaj