बस्ती में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धान की नर्सरी लगाने में जुटे

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:36 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज हुई तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली है। वहीं किसान धान की नर्सरी लगाने में जुट गए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खुशगवार रहने के आसार है और 10 जून को तेज बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सिल्सियस रहने का अनुमान है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जून में भारी बारिश, जुलाई और अगस्त में औसत जबकि सितंबर माह में तेज बारिश के आसार है।  

Ruby