अवैध खनन मामले में IAS बी. चंद्रकला से पूछताछ, हो सकते हैं अहम खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 01:59 PM (IST)

लखनऊः अवैध बालू खनन (illegal sand mining) मामले में फंसी उत्तर प्रदेश की 39 वर्षीय आईएएस अफसर बी. चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) से ED मुख्यालय में आज सुबह 9 बजे से पूछताछ चल रही है। मुख्यालय में ED के अधिकारी बी. चंद्रकला से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 28 तारीख को भी चंद्रकला को मुख्यालय में बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंची थी। जिसके बाद वह आज अपने वकील सैय्यद सऊद के साथ ED मुख्यालय आई हैं। कई घंटों से चंद्रकला से पूछताछ की जा रही है। खनन मामले में 11 लोग आरोपी हैं। जिसमें सपा नेता रमेश मिश्र और दिनश मिश्रा से पहले ही ED पूछताछ कर चुकी है।

क्या है मामला
अवैध खनन का ये मामला सपा सरकारी में वर्ष 2012 से 2016 के बीच का है। अवैध खनन के इस खेल का भंडाफोड़ करने के लिए 2016 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं थीं। इन पर सुनवाई करते हुए 28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो उसे वर्ष 2012 से 2016 तक हमीरपुर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के सबूत मिले। अवैध खनन से सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचाई गई थी। उस वक्त चर्चित आइएएस अधिकारी बी चंद्रकला हमीरपुर की जिलाधिकारी थीं। उन पर भी अवैध खनन में शामिल होने और मनमाने तरीके से खनन के पट्टे बांटने का आरोप हैं।

Ruby