'भारत के मन की बात' में बोले जेपी नड्डा- पिछले 5 सालों में हमने सामाजिक सुरक्षा पर किया बड़ा काम

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 11:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बीजेपी ने लखनऊ में सोमवार को 'भारत के मन की बात' अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का शुभारंभ बीजेपी के मुख्यालय से किया गया। इसके जरिए बीजेपी लोगों की राय लेकर अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करेगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और उप्र के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने सामाजिक सुरक्षा पर बड़ा काम किया है इसका उदाहरण जन धन योजना है, इससे 33 करोड़ लोग खाताधारी बने हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की मन की बात का मुख्य उद्देश्य है मजबूत भारत, मन का भारत और आगे समय में भारत कैसा होगा है। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम 'आयुष्मान भारत' मोदी जी ने यहां के लोगों को दिया है। इसके बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये कार्यक्रम दुनिया में अनुकरणीय है और इसे हर जगह लागू करना चाहिए। उज्ज्वला योजना ने सिर्फ गरीबों के घरों तक गैस सिलेंडर देना ही नहीं है बल्कि इसका दूर तक इंपेक्ट है, इसका कनेक्शन सीधे स्वास्थ्य से भी है।

Deepika Rajput