सपा विधानमंडल दल की बैठक में केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद का लिया निर्णय, भेजे 1 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 09:06 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की, में केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्येक विधायक एवं एमएलसी ने 5-5 लाख रुपए की धनराशि केरल के मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है।

अखिलेश यादव ने पिछले सप्ताह ट्वीट कर घोषणा की थी कि वह एवं डिम्पल यादव सांसद 1 करोड़ रुपए केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजेंगे। यह राशि उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से केरल के मुख्यमंत्री के बाढ़ राहत कोष में भेज दी है।

यादव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ की भयंकरता पर दुख प्रकट करते हुए केरल के बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संकट के क्षणों में समाजवादी पार्टी केरलवासियों के साथ है। यादव ने उम्मीद जताई है कि केरल की जनता संकट का धीरज से सामना करेगी और पुन: तीव्र गति से विकास पथ पर अग्रसर होगी।

Anil Kapoor