सावन के महीने में शिवनगरी काशी में बढ़ा शिव टैटू का क्रेज

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 03:35 PM (IST)

वाराणसीः बाबा श्री काशी विश्वनाथ की नगरी काशी या वाराणसी में सावन का महीना किसी त्यौहार से कम नहीं। घाटों से जल भर-भरके भक्त लाते और बाबा को चढ़ाते हैं। भक्तगणों का उत्साह भी चरम पर है। इसी क्रम में बाबा के भक्तों में शिव टैटू का क्रेज देखने को मिला। बाबा और उनके डमरू, त्रिशूल, ओम समेत उनके कुटूंब का भी टैटू गुदवाने को लोग बेताब दिखे। इतना ही नहीं जहां टैटू के लिए दूकानों पर लंबी लाइन लगी है वहीं दुकानदारों ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफर भी देना शुरू कर दिया है।

बता दें कि परमानेंट टैटू बनवाने की डिमांड जोरों पर है। वहीं दूकानों पर लगी कतार में अधिकतर युवा है। इन कतारों में युवा और युवती दोनों है। इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ का विभिन्न रूप, प्रतिमा उनका डमरू, त्रिशूल ओम के साथ ही नंदी गुदवाने के लिए उत्साह भरी लंबी लाइनें दिखीं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static