मामा भांजे की हत्या मामले में पुलिस पर गिरी गाज, दो दारोगा निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 01:43 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो दिन पूर्व सुमेरपुर क्षेत्र में मामा,भांजे की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सुमेरपुर के थाना निरीक्षक व चौकी इंचार्ज को कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के के दीक्षित ने शनिवार को बताया कि 16 मार्च को कानपुर निवासी मयंक शर्मा (19) व उसके भांजे बिपुल शर्मा (17) की हत्या कर शव पत्योरा गांव के एक कुएं मे फेंक दिया गया था। इस मामले में गांव के संतराम, शंकरी व फतेहपुर के चांदपुर गांव निवासी रामस्वरुप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

 मृतक मयंक की बहन प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया था कि उसने सुमेरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी मगर कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुयी।यदि कानपुर व सुमेरपुर पुलिस सक्रिय हो जाती तो दोनो युवको की जान बच सकती थी। आरोपियों ने दोनो युवकों को 12 मार्च को बुलाकर तीन दिन इधर उधर रखा और 16 मार्च को जंगल में ले जाकर उनकी हत्या की थी।
 

Content Writer

Ramkesh