रेलवे जमीन घोटाले में पूर्व विधायक से पूछताछ

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 09:31 AM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद में पूर्वोत्तर रेलवे की 41 बीघा जमीन हड़पने के मामले में पूर्व विधायक आसिफ जाफरी से क्राइम ब्रांच टीम ने पूछताछ की। इस मामले में पूर्व नगर आयुक्त और विकास प्राधिकरण के पूर्व वीसी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को 18 दिसंबर को तलब किया गया है।

बता दें कि शनिवार को पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को कई अहम जानकारियां दी। उनका भतीजा भू-माफिया फाजिल जाफरी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था। वह उनकी रियल एस्टेट कंपनी मोनेट से जुड़ा हुआ था। वर्ष 2003 में फाजिल जाफरी को मोनेट कंपनी से निकाल दिया गया। विधायक जाफरी ने बताया कि उनका न ही अपने भतीजे फाजिल और न ही अतीक अहमद से कोई वास्ता है। वर्तमान में आसिफ जाफरी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।

एसपी बृजेश मिश्रा ने बताया कि आधा दर्जन लोगों को नोटिस भेजा गया है। इनमें तत्कालीन एसडीएम राज कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार निखिल शुक्ला, 2 बिल्डर सलाउद्दीन और कुतुबुद्दीन, भू-माफिया राजेश यादव और तत्कालीन एडीए वीसी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को 18 दिसम्बर को तलब किया गया है।