UP के अनुपूरक बजट में जेवर-अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रु. की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 06:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज विधानसभा में वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से सदन में पेश द्वितीय अनुपूरक मांग का आकार 8,054 . 49 करोड़ रुपये है, जिसमें राजस्व लेखा 3,409 . 35 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखा 4,645 . 14 करोड़ रुपये है। केन्द्र से प्राप्त होने वाली धनराशि 5,018 . 52 करोड़ रुपये है। शुद्ध व्यय भार की धनराशि 3035 . 97 करोड़ रुपये है। दूसरी अनुपूरक मांग 2018-19 में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान हेतु 3,000 करोड़ रुपए की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुम्भ मेले के आयोजन हेतु मूल बजट में 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रथम अनुपूरक के माध्यम से 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इस प्रकार कुम्भ मेला-2019 के लिए पूर्व में कुल 2300 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था की जा चुकी है। नागरिक उड्डयन विभाग के अन्तर्गत जेवर में एयरपोर्ट की स्थापना हेतु 300 करोड़ रुपये तथा अयोध्या में एयरपोर्ट की स्थापना हेतु 200 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसकी अनुमानित लागत 641 करोड़ रुपए है। द्वितीय अनुपूरक मांग के माध्यम से अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण के प्रारम्भिक कार्यों के लिए बजट का प्रस्ताव किया गया है। जेवर एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि क्रय के लिए आवश्यक 2500 करोड़ रुपए के सापेक्ष 2200 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। अवशेष की व्यवस्था के लिए अनुपूरक मांग प्रस्तावित की गई है। पुलिस (गृह) विभाग के अन्तर्गत ग्राम प्रहरी को बढ़ी हुई दर पर मानदेय भुगतान हेतु 48 करोड़ रुपये तथा नए अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना हेतु पांच करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।


 

Tamanna Bhardwaj