अयोध्या के इस गांव में बदहाली की इंतहा, ना सड़क बनी, ना नाली

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:43 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में एक ऐसा भी गांव है, जहां के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर नया मुकाम तो हासिल कर लिया, लेकिन शासन और प्रशासन की अनदेखी के चलते उनका गांव आज भी बदहाली झेल रहा है। आलम यह है कि गांव में जाने के लिए कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है और बरसात के दिनों में पानी भरने से लोग दुश्वारियां भरे रास्ते से होकर गुजरते हैं।

मामला तहसील बीकापुर के गांव शुक्लहिया जजवारा का है। जहां जजवारा गांव सभा का लगभग 2 से 250 लोगों का एक माजरा है। यहां की आवादी के 50 प्रतिशत से अधिक लोग या तो सरकारी नौकरियों में है या खुद का अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन इनके गांव की हालत बद से बदतर हैं।

सड़क नाली और खड़ंजा जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं यहां आजादी के बाद से अब तक नहीं पहुंची।

लोगों की मानें तो गांव में आने वाले एक मात्रा रास्ते को यहां के लोगों ने खुद ही पटवाया है, लेकिन आज भी बरसात में लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, हालांकि अब यहां के लोगों ने खुद के पैसों से ही यहां के रास्ते को बनवाने का निर्णय लिया है।

Tamanna Bhardwaj