लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फेरदबल, 107 PCS अफसरों को किया इधर से उधर

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 10:36 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। योगी ने देर रात 107 PCS अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

लखनऊ के अपर नगर आयुक्त अनिल मिश्रा एडीएम (एफआर) ललितपुर बनाए गए। मुकेश चन्द्र अपर आयुक्त प्रशासन लखनऊ, अंजू लता एडीएम न्यायिक लखनऊ, ओम प्रकाश- 2 OSD राजस्व परिषद, डॉक्टर वन्दना वर्मा MD पिछड़ा वर्ग वित्त निगम लखनऊ,  शत्रोहन वैश्य कुलसचिव ख्वाजा यूनिवर्सिटी, अमर पाल सिंह उप चकबन्दी लखनऊ, रेखा एस चौहान जॉइंट सेकेट्री खेलकूद विभाग लखनऊ, अशोक कुमार, विशेष सचिव, APC लखनऊ, अनिल यादव, विशेष सचिव नियोजन लखनऊ, महेंद्र कुमार मिश्रा ज्वाइंट सेकेट्री महिला कल्याण लखनऊ, राजेश श्रीवास्तव विशेष सचिव PWD, छोटे लाल मिश्रा को एडीएम(एफआर) पद पर लखनऊ से फिरोजाबाद भेजे गए। वहीं अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त लखनऊ बनीं हैं।

बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक जगह पर तीन साल से अधिक समय तक जमे अफसरों को 20 फरवरी से पहले स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने बताया कि ये तबादले चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए हैं।
 

Ruby