UP में छोटे बच्चों के अभिभावकों को मिलेगी Corona Vaccine में प्राथमिकता, बनाए जाएंगे स्पेशल बूथ

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 08:23 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बीच सरकार ने संभावित तीसरी लहर की तैयारी तेज कर दी है और इसी क्रम में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना' नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर बूथ बनाकर उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा जबकि एक जून से 23 जिलों में चल रहे 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के न्यायिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, शिक्षक एवं पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जिलों के कलेक्ट्रेट, तहसील, विकासखण्ड तथा बीएसए के दफ्तर में पृथक रूप से वैक्सीनेशन बूथ की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार को 3,26,399 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल 4,70,63,616 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,981 नये मामले आये हैं तथा 11,918 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,37,720 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 76,703 एक्टिव मामलों है जो 30 अप्रैल के कुल एक्टिव मामलों से 75.30 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि 47,483 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj