यूपी में टूटे शीशे के चलते ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर चलाई बस, दुर्दशा पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 01:23 PM (IST)

बागपत: सोशल मीडिया पर यूपी के बागपत का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवर हेलमेट लगाकर रोडवेज बस चलाते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, रोडवेज बस का विंड शील्ड टूटा हुआ था। ख़राब मौसम होने की वजह से हवा और बारिश से परेशान होकर ड्राइवर ने हेलमेट लगाकर बस चलाई। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं।

 

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि बिना शीशे की जानलेवा बस को चलाने की अनुमति किसने दी। उप्र परिवहन की इस बदहाली के लिए क्या बोलें। थैंक्यू का कोई विलोम होता है क्या? इसके साथ ही अखिलेश ने अन्य ट्वीट में बस और ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की है।

 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बागपत-दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का है जिसे शनिवार को बनाया गया। मौसम ख़राब होने की वजह से तेज बारिश और हवा की वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर बस सड़क पर दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि जिसने यह वीडियो बनाया उसने बस का करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj