UP पुलिस ने विकास दुबे के भाई की संपत्ति कुर्क की, मुठभेड़ के बाद से फरार है आरोपी

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 07:26 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी की कमिश्‍नरेट पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गये कुख्‍यात अपराधी विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे की कृष्‍णानगर इलाके स्थित संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली। कृष्‍णानगर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि अदालत की अनुमति के बाद कृष्‍णानगर में दीप की संपत्ति कुर्क करने की आपैचारिकता पूरी की है। दीप प्रकाश कानपुर मुठभेड़ के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। उन्‍होंने बताया कि ''दीप के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं जिनमें एक फर्जी पहचानपत्र पर सिम कार्ड प्राप्त करने और झूठे शपथपत्र पर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए और दूसरा 2009 में नीलामी में एक व्‍यक्ति द्वारा खरीदे गए वाहन को जबरन ले जाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। 

उल्‍लेखनीय है कि कुख्‍यात विकास दुबे और गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा तीन जुलाई को कानपुर जिले के बिकरू गांव में घात लगाकर किये गए हमले में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह उस समय मुठभेड़ में मारा गया था जब उसे मध्‍यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ़्तारी के बाद पुलिस कानपुर ले आ रही थी और पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुलिस के अनुसार उस समय विकास दुबे ने भागने की कोशिश में पुलिस कर्मियों पर हमला किया जिसमें आत्‍मरक्षार्थ की गई जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया था। 

Ramkesh