वाराणसी में 17,632 पशुओं को लगा ‘गला घोंटू'' से बचाव का वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 07:34 PM (IST)

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ की आशंका वाले गंगा नदी के आसपास के गांवों में शिविर लगाकर 17,632 पशुओं को ‘गला घोंटू' बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाये गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर जिले के तीन विकास खण्डों - चोलापुर, चिरईगांव एवं काशी विद्यापीठ के कुल 69 ग्राम सभाओं के बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों के 113 गोवंश आश्रय स्थलों पर टीके लगाये गये। इन गंगा किनारे के गांवों में गत दो जून से कैम्प लगाकर 17,632 पशुओं को गला घोंटू टीकाकरण के अलावा कृमिनाशक दवा एवं अन्य जरूरी दवाएं नि:शुल्क वितरित किये गये हैं।       

उन्होंने बताया कि गायों के गर्भाधान कार्य के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि निराश्रित एवं बेसहारा पशुओं से छुटकारा पाया जा सके।        उन्होंने बताया कि हरे चारे के उत्पादन के लिए 3.9 कुंतल पीसी-9 ज्वार चारा बीज जिले के समस्त पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध कराये गए हैं, जो 39.00 प्रति किलो की दर से पशुपालक किसान भाइयों द्वारा पशु चिकित्सालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi