OMG: रामदेव से भी 4 कदम आगे निकला ये बाबा, पानी में सिखाता है याेगा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:33 PM (IST)

वाराणसीः पूरे विश्व में  21 जून को योग दिवस के रूप मनाया जा रहा है। यह दिन मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। हमारे देश में एेसे कई लोग हैं जो अपनी योग साधना से लोगों को आश्चर्य में डाल देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही योग गुरु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने योग करने में बाबा रामदेव को भी पीछे छोड़ दिया है। 

दरअसल, वाराणसी में पिछले करीब 40 वर्षों से छेदी बाबा एक ऐसा योग आसन कर रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है। बाबा योग साधना से जल के ऊपर योग करते हैं और कई घंटों गंगा की लहरों पर विराजमान रहते हैं। बाबा की मानें तो वह इस योग साधना को विश्वभर में फैलाना चाहते हैं। काशी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी जल बाबा योग सिखाते हैं। उनके मुताबिक गंगा की लहरों में योग साधना करने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।
 

Deepika Rajput