सुरक्षा के मद्देनजर गूगल मैप में नहीं दिखेगी रामलला के मंदिर की लोकेशन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 12:23 PM (IST)

अयोध्याः ‘रामलला’ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर स्थान परिवर्तन आवश्यक हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की तैयारी है। इसी के तहत अस्थाई मंदिर में प्रतिष्ठित होने के बाद भी रामलला गूगल मैप में नहीं दिखेंगे। बता दें कि 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि परिसर में आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के फिदाईन दस्ते के हमले के बाद ही रामलला के गर्भगृह की लोकेशन को गूगल मैप से हटवाया गया था।

रामजन्मभूमि परिसर के पुलिस अधीक्षक सुरक्षा त्रिभुवननाथ त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी मानकों का पूरी दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गूगल मैप से GPS लोकेशन हटाने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। इससे पहले रामलला के स्थान परिवर्तन के उपरांत आसपास के क्षेत्र एवं उनमें स्थित भवनों की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा अस्थाई मंदिर के ढांचे को पुन: बुलेट प्रूफ बनाने की योजना बनाई गयी है।

 

Ajay kumar