डायरिया की बढ़ती बीमारी को देखते हुए एक्शन में एके शर्मा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायरिया की बीमारी बढ़ती ही जा रही है। जिससे जिले में पीड़ितों की संख्या काफी बढ़ गई है, लोग काफी परेशान हो रहे है। ऐसे में स्थानिय अफसर, प्रशासन और नगर विकास मंत्री ए के शर्मा भी सतर्क हो गए है। मंत्री ए के शर्मा ने प्रशासन को निर्देश दिए है कि लोगों को दूषित पानी की समस्या को खत्म करने के लिए साफ पानी का प्रबंध किया जाए। पीड़ितों को जो भी सहयोग चाहिए उन्हें दिया जाए और पीड़ितों का इलाज करवाया जाए।

मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि बीमारी से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने जल विभाग को कहा कि लोगों साफ पानी पहुंचाया जाए। पानी की सभी टैंक को साफ करवाया जाए। जब तक यह काम चलेगा तब तक इलाकों में पीने के साफ पानी के टैंकर उपलब्ध कराया जाए और उन्होंने पीड़ितों की मदद करने की भी बात की।

मंत्री ए के शर्मा के आदेशों पर जिले के डी एम सूर्यपाल गंगवार और विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बीमारी से जूझ रहे इलाकों का निरीक्षण कर वहां पर साफ पानी उपलब्ध करवाने का और साफ- सफाई के कार्य को पूरा करने का काम शुरु कर दिया है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj