आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर यू.पी. में हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 12:13 PM (IST)

लखनऊ: अफगान आतंकियों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट पर है। जन्माष्टमी के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलर्ट के दृष्टिगत एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैट्राङ्क्षलग बढ़ा दी गई है। असमाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पूजा स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा दस्ते आने जाने वालों की तलाशी ले रहे हैं। आतंकवादियों के प्रदेश में प्रवेश की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। 


 

Ajay kumar