जो सरकार स्वेटर ना बांट सके उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है: अख‍िलेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सर्दी में बच्चों को स्वेटर नहीं दिए जाने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो सरकार बच्चों को स्वेटर ना बांट सके उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है। अखिलेश ने कहा कि सर्दी में बच्चों को स्वेटर बांटे जाने चाहिए।

जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने आलू की समस्या को लेकर भी योगी सरकार पर करारा तंज कसा। यादव ने कहा कि सरकार अगर आलू खरीद लेती तो किसान सड़कों पर नहीं आता। पुराना आलू बर्बाद हो गया, अब नए की क्या कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को अपने वादे याद नहीं है। अगर एक बार नोटबंदी फिर से हो जाए तो शायद भृष्टाचार खत्म हो जाए।