योगीराज में इंसाफ के लिए हेतु भटक रही महिला दरोगा, दर्ज नहीं हुई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 07:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन महिला डेस्क की स्थापना कर दी है। उसके बावूजद भी प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही ताजा मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला दरोगा इंसाफ के इधर उधर भटक रही है। जिसके न्याय के लिए एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने राठ थाने में तैनात एक महिला दरोगा के साथ किये गए कृत्य के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बता दें कि एसपी हमीरपुर के स्टेनो द्वारा वहां महिला दरोगा को भद्दी-भद्दी गालियां देने, नाजायज़ संबंध बनाने हेतु दवाब बनाए, छेड़खानी व अभद्रता की थी। इस संबंध में एसपी के स्टेनो को निलंबित किया गया है। परंतु अब तक आरोपी के ऊपर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी है, जबकि महिला दरोगा लगातार इस संबंध में गुहार लगा रही है। इस संबंध में में महिला दरोगा ने एसपी हमीरपुर को कई दिन पहले शिकायत दी थी तथा इस संबंध में ऑडियो वार्ता भी साक्ष्य के रूप में दिया था। इसके बावजूद भी पीड़िता की तरफ से FIR तक नहीं दर्ज की गई। इस मामले में नूतन ने कहा मामला अत्यंत गंभीर है स्थिति को देखते हुए डीजीपी को मामले पर स्वयं ध्यान देते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने तथा एसपी हमीरपुर की भूमिका की जांच की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static