ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन एक बहुत बड़ी उपलब्धि: योगी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:27 PM (IST)

बागपतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे और द ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

बागपत में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाईयां हासिल की हैं। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पीएम मोदी खुद इस किसान बाहुल्य क्षेत्र में आएं हैं। उन्होंने कहा कि इसे पूरा करने के लिए 910 दिन का टारगेट रखा गया था, लेकिन सिर्फ 500 दिन में ही पूरा कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि अगले साल तक यहां के गन्ना किसानों की समस्या खत्म हो जाएगी और यहां की मिल दोगुनी रफ्तार से काम करेगी। यूपी की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार सभी गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाएगी। 

Deepika Rajput