रामलीला में हादसा, कपड़ों में आग लगने से 60 फीसदी झुलसा ताड़का का रोल कर रहा कलाकार

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 01:40 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः दशहरे से पहले देश भर में इन दिनों भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। वहीं इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामलीला के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां ताड़का की भूमिका निभा रहे कलाकार के कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिससे वह 60 प्रतिशत झुलस गया।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान ताड़का का किरदार निभा रहा कलाकार अंकित मुंह में मिट्टी का तेल भरकर आग पर फुआर मार रहा था। तभी अचानक अंकित के कपड़ों में आग लग गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंकित 60 फीसदी झुलस चुका था।

रामलीला कमेटी ने गंभीर हालत में अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static