चांदी कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, व्यापारियों में मची खलबली

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 05:47 PM (IST)

आगरा: आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को सुबह चांदी कारोबारी रामकुमार गुप्ता के निवास और व्यापारिक ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई से स्थानीय सररफा बाजार में खलबली मच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के दस्तावेज आदि खंगालने में जुटी हैं। इस कार्रवाई का असर यह हुआ कि आगरा में नमक की मंडी, किनारी बाजार व चौबे जी का फाटक स्थित सररफा बाजारों में कारोबारियों ने दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। दोपहर में इक्का-दुक्का दुकानें भी खुली देखी गईं।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह चांदी कारोबारी के ट्रांस यमुना कालोनी स्थित घर और नमक की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर एक साथ छापेमारी की गई। दोनों जगह पुलिस तैनात है और विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। थाना एत्माद्दौला अंतर्गत ट्रांस यमुना कालोनी निवासी रामकुमार गुप्ता का नमक की मंडी में थोक का कारोबार है। टीमों ने दोनों स्थलों पर पहुंचते ही कारोबारी के परिजनों और कामगारों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। घर में उनके कारोबार, जमीन और अन्य निवेशों से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि विगत चार जनवरी को आयकर विभाग ने आगरा के चार जूता कारोबारियों के यहां छापा मारा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी मनु अलघ, मानसी चंद्रा, विजय आहूजा व राजेश सहगल के यहां चार दिन तक कार्रवाई चली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static