सपा नेता आजम खान के 6 ठिकानों पर बुधवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 09:04 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सीतापुर और मेरठ में छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय आयकर विभाग ने छापा मारा उस समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।