UP में अब तक की सबसे बड़ी रेड, 100 किलो सोने के साथ 10 करोड़ का कैश बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 11:07 AM (IST)

लखनऊः आयकर विभाग ने मंगलवार को हवाला कारोबारी के घर समेत दो ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस छापेमारी में विभाग ने 100 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है। कारोबारी के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की यूपी में अब तक की यह सबसे बड़ी रेड बताई जा रही है।

बता दें कि, आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को पुराने लखनऊ निवासी कारोबारी कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि 'रस्तोगी एंड संस' के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है। ‘रस्तोगी बंधु’ के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपये से अधिक पाए जाने का खुलासा भी हुआ है। जबकि करोड़ों रुपये की बेनामी जमीन की खरीद फरोख्त भी की गई जिसके दस्तावेज आयकर के हाथ लगे हैं। 

Deepika Rajput