सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि, तेज रफ्तार कार ने लील ली बच्चे की जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:59 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला बिजनौर जिले का है। जहां तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। तभी आस-पड़ोस के लोग घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मृत बच्चे के गुस्साए परिजनों ने सड़क पर उसका शव रखकर जाम लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड का है। यहां मृत बच्चे के परिजन कई देर तक हंगामा करते रहे। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर, काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया। जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस मामले में एसडीएम बिजनौर और सीओ सिटी गजेंदर पाल सिंह ने मौके पर पहुंचे और फरार कार चालक को जल्द पकड़ने और मृतक बच्चे के घरवालों को उचित मुआवाजा का आश्वासन दिया है। 

Tamanna Bhardwaj