SP-BSP गठबंधन में माया का कद बढ़ा, समझौते को लेकर सपा में तेज हुए बगावती सुर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:26 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से यह कहने से कि चाहे लोकसभा चुनाव में सपा को कम सीटें मिलें पर गंठबंधन बना रहेगा। इससे गठबंधन में बसपा प्रमुख मायावती का कद बढ़ गया है। वहीं यूपी में भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन के लिए किसी भी त्याग को तैयार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पार्टी में ही बगावती सुर तेज होने लगे हैं।

पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. सी.पी. राय ने अखिलेश पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लालच में अखिलेश समाजवादी आंदोलन को बर्बाद कर रहे हैं। असली समाजवादी अखिलेश के इस फैसले को कभी नहीं मानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश बसपा के सामने झुककर अपने पिता का भी अपमान कर रहे हैं।

Anil Kapoor