शादी का झांसा देकर बढ़ाईं नजदीकियां, पांच साल तक महिला का किया यवन शोषण
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:59 PM (IST)

कौशांबी(कुलदीप द्विवेदी ): जिले में महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ग्राम प्रधान के भाई ने महिला से शादी का झांसा देकर 5 सालों तक दुष्कर्म किया और अब शादी से मुकर रहा है विरोध करने पर महिला व उसके बच्चे को जहर देकर मार डालने की धमकी दे रहा। पीड़िता की शिकायत पर कड़ा धाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
मामला कड़ा धाम थाना इलाके के एक गांव का है। जहां की महिला ने बताया कि उसके पति गैर प्रांत में रहकर नौकरी करते हैं घर पर वह बच्चों के साथ अकेली रहती थी महिला का कहना है कि गांव में उसकी कई शटरनुमा दुकान हैं इन्हीं में दो दुकानो को ग्राम प्रधान के भाई ने किराए पर लिया था। इसी बहाने से उससे मेल जोड़ बढ़ाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अब आरोपी शादी करने से मुकर रहा है, विरोध करने पर उसे व उसके बच्चे को जहर देकर मार डाले की धमकी दे रहा, 23 अप्रैल की रात में भी आरोपित ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन फिर से दुष्कर्म किया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
सर्कल सीओ अफसर अवधेश विश्वकर्मा ने बतायस कि मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र कड़ा धाम थाने में प्राप्त हुई है, उसी के आधार पर कड़ा धाम थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही विवेचना की कार्रवाई प्रचलित है, अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई है जो विवेचना में तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।