बिजली की बढ़ी दरें आज से होंगी लागू, उपभोक्ताओं की जेब में लगेगा करंट

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 02:41 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि प्रदेश में बिजली की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 फीसदी तक इजाफा किया है। उपभोक्ताओं के पास अब जो बिल आएगा, उसको देखकर उन्हें थोड़ा झटका जरुर लग सकता है। बिजली मंहगी होने पर कई उपभोक्ता खासा नाराज हैं।

उल्लेखनीय है कि घरेलू व आम उपभोक्ताओं की बिजली औसतन 12 फीसद तक महंगी की गई है। अनमीटर्ड ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 3 सितंबर को 2019-20 की बिजली दरों का एलान किया था।

पावर कॉर्पोरेशन की ओर से 5 सितंबर को नई दरों का सार्वजनिक प्रकाशन कराया गया था। कानूनन सार्वजनिक प्रकाशन के एक सप्ताह बाद नई दरें प्रभावी हो जाती हैं। इस लिहाज से नई दरें 12 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी।

आसानी से समझें दर वृद्धिः-
 

  • 12 प्रतिशत की दर बढ़ोत्तरी शहरी उपभोक्ताओं पर
  • 12 से 15 प्रतिशत तक कुल टैरिफ बढ़ोत्तरी
  • 4.8 प्रतिशत रेग्युलेटरी सरचार्ज समाप्त 
  • 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी उद्योगों की
  • 400 रुपए के स्थान पर 500 रुपए देने होंगे ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को
  • 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी अनमीटर्ड किसानों की
  • 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी शहरी बीपीएल उपभोक्ताओं की


 

Tamanna Bhardwaj