सब्जियों के राजा 'आलू' के बढ़े भाव, जनता की जेब हो रही ढीली

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 01:06 PM (IST)

लखनऊः उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार आलू के दाम आसमान छू रहें हैं, पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष आलू के दाम की बात करें तो लोगों को आलू की खरीदारी के लिए दोगुना कीमत चुकानी पड़ रही हैं। एक तरह जहां लॉकडाउन ने लोगों की कमाई पर अंकुश लगाया था तो वहीं अब आलू के बढ़ते दामों ने भी आमजनमानस की दिक्कते बढ़ा दी हैं। क्यूंकि जिस तरह से रोजमर्रा खाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम बढ़े हैं, उससे लोग त्रस्त होते नजर आ रहें हैं।

वहीं मंडियों की बात करें तो लगभग 4 हज़ार रूपए क्विंटल के पार आलू के दाम पहुंच गए हैं और आलू के बढ़ते दामों की वजह की बात करें तो कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि सरकार द्वारा 3 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है जिसकी वजह से भी आलू के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। मंडी से बाजारों तक पहुंचते पहुंचते आलू के दाम 50 रूपए किलों के पार पहुंच रहें। जिसकी वजह से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, लेकिन मंडी में आलू बिक्रेताओं के माने तो महंगाई का कारण स्टोरों में आलू न होना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से आलू के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।

Tamanna Bhardwaj